Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया 2022 पूजा विधि | अक्षय तृतीया की पूजा कैसे करें | Boldsky

2022-05-02 322

Akshaya Tritiya 2022: This time Akshaya Tritiya is on Tuesday, May 3. This day is considered extremely auspicious in Hinduism. The date of Akshaya Tritiya is considered very auspicious for doing things like marriage, home entry, land worship, naming ceremony, business. It is believed that by buying gold on the day of Akshaya Tritiya, the blessings of Goddess Lakshmi, the goddess of wealth, remain in the house and wealth, grains and blessings remain in the house. By doing auspicious and auspicious work on the day of Akshaya Tritiya, their results are good and renewable. Along with this, special worship of Goddess Lakshmi and Lord Vishnu is done on this day. Know what is the auspicious time and worship method of Akshaya Tritiya 2022?

Akshaya Tritiya 2022: इस बार अक्षय तृतीया 3 मई, मंगलवार को है. इस दिन को हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है. विवाह, गृह प्रवेश, भूमि पूजन, नामकरण संस्कार, व्यापार जैसे कार्यों को करने के लिए अक्षय तृतीया की तिथि को अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और घर में धन, धान्य और बरकत बनी रहती है. अक्षय तृतीया के दिन शुभ और मांगलिक कार्य करने से उनका फल उत्तम और अक्षय होता है. साथ ही इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. जानें अक्षय तृतीया 2022 का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि क्या है ?

#AkshayaTritiya2022

Videos similaires